आईपीएल में सट्टेबाजी को लेकर घिरे फिल्म अभिनेता अरबाज खान ... पुलिस ने किया समन. अरबाज खान को सट्टेबाजी के आरोप में थाणे पुलिस की एंटी एक्टॉरशन सेल ने आज भेजा समन, अरबाज के बांद्रा स्थित घर पर भेजा गया समन. डोंबिवली से एंटी एक्सटोरशन सेल ने सोनू जालान समेत अंतरराष्ट्रीय सट्टेबाजों के गिरोह के 4 सट्टेबाजों को दबोचा था ... इसी दौरान तफ्तीश में सामने आया अरबाज खान का नाम.