scorecardresearch
 
Advertisement

नॉनस्टॉप 100: अगस्ता वेस्टलैंड केस में ED की चार्जशीट में बड़ा खुलासा

नॉनस्टॉप 100: अगस्ता वेस्टलैंड केस में ED की चार्जशीट में बड़ा खुलासा

अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की चार्जशीट में बड़ा खुलासा हुआ है. ईडी ने अपनी चार्जशीट में कहा कि बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल ने AP का मतलब अहमद पटेल और FAM का मतलब फैमिली बताया है. चार्जशीट में ईडी ने यह भी उल्लेख किया है कि मिशेल के एक पत्र के अनुसार, तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर उनकी पार्टी के नेताओं द्वारा दबाव डाला गया था. देखें सभी बड़ी खबरें.

A supplementary chargesheet was file filed by the Enforcement Directorate in a Delhi court against Christian Michel, the alleged middleman in the AgustaWestland case. The chargesheet revealed that Christian Michel admit that FAM stood for family and AP mentioned in it was Ahmed Patel, a close aide of Sonia Gandhi. It also mentions that the then prime minister Manmohan Singh was pressurised by the Congress leaders. Watch the top headlines.

Advertisement
Advertisement