scorecardresearch
 
Advertisement

नॉनस्टॉप 100: इंडियन एयरफोर्स ने पाकिस्तान को चेताया- हमारा ऑपरेशन अभी खत्म नहीं

नॉनस्टॉप 100: इंडियन एयरफोर्स ने पाकिस्तान को चेताया- हमारा ऑपरेशन अभी खत्म नहीं

पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक को लेकर एयर चीफ मार्शल बीएस धनोवा ने पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें उन्होंने कहा कि हमने एयर स्ट्राइक में अपने टारगेट को हिट किया. एयर चीफ मार्शल ने मारे गए आतंकियों की संख्या पर जवाब दिया कि कितने आतंकी मारे गए ये गिनना हमारा काम नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि एयर स्ट्राइक में बालाकोट में मारे गए आतंकि‍यों की तादाद के बारे में जानकारी सरकार देगी. इंडियन एयर फोर्स के चीफ ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए साफ शब्दों में कहा कि हमारा ऑपरेशन अभी खत्म नहीं हुआ है.

Air Chief Marshal BS Dhanova made the first press conference on air strikes in Balakot, Pakistan. In this he said that we hit our target in the air strike. Answering the question Air Chief Marshal said that counting how many terrorists were killed is not our job. He also said that the government will provide this information. The Chief of the Indian Air Force, in a clear word, warned Pakistan that our operation is not over yet.

Advertisement
Advertisement