धूल के बीच दिल्ली एनसीआर में सांस लेना हुआ मुश्किल. दो दिनों से धूल की वजह से दिल्ली में छाई धुंध. राजस्थान से चली धूल भरी आंधियों की वजह से दिल्ली एनसीआर की हालत खराब. दिल्ली में दिन के वक्त कई इलाकों की विजिबिलिटी में गिरावट. पंजाबीबाग, द्वारका और पड़पड़गंज में तीन हजार के पार पीएम 10 का स्तर. दिल्ली में सामान्य पीएम 10 का स्तर होना चाहिए 100.