scorecardresearch
 
Advertisement

नॉनस्टॉप 100: एयर स्ट्राइक के सबूत मांगने पर बिफरे

नॉनस्टॉप 100: एयर स्ट्राइक के सबूत मांगने पर बिफरे

कांग्रेस के एयर स्ट्राइक का सबूत मांगने पर भड़की मोदी सरकार. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- किसी देश ने भारत से हवाई हमले का सबूत नहीं मांगा. कांग्रेस नेताओं को भारतीय सेना और वायुसेना पर विश्वास नहीं, ना ही इन्हें भारतीय मीडिया पर भरोसा. प्रसाद ने कहा- कांग्रेस नेता राहुल-सोनिया के इशारे पर ही ऐसे बयान दे रहे हैं. प्रसाद ने मोदी की विदेश नीति की तारीफ की, पाकिस्तान को किया अलग थलग करने के लिए OIC की बैठक का दिया हवाला. रविशंकर का बयान- दिग्विजय को तमीज नहीं तभी पुलवामा आतंकी हमले को बताया दुर्घटना, पहले मुंबई हमले में संघ का बताया था हाथ, अब तक नहीं लिया सबक.

Union minister Ravi Shankar Prasad lashed out at Congress for seeking proofs for Balakot airstrike. He said, Congress leaders are asking proofs of the airstrike on the directions of Rahul Gandhi and Sonia Gandhi. He further said, Opposition leaders did not trust our armed forces, air force and media, hence asking for evidences. By giving example of Pakistan not attending IOC meeting in Abu Dhabi, he praised prime minister Narendra Modi for his foreign policies.

Advertisement
Advertisement