scorecardresearch
 
Advertisement

नॉनस्टॉप 100: गठबंधन से बाहर रहेगी कांग्रेस?

नॉनस्टॉप 100: गठबंधन से बाहर रहेगी कांग्रेस?

समाजवादी और बीएसपी के बीच कल हो सकता है गठबंधन का एलान, अखिलेश और मायावती कल दोपहर 12 बजे करेंगे साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस. लखनऊ स्थित ताज होटल में होगी अखिलेश और मायावती की प्रेस कॉन्फ्रेंस. साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस का कोई जिक्र नहीं. समाजवादी पार्टी और बीएसपी की ओर से मीडिया को भेजा गया निमंत्रण, यूपी में कांग्रेस के गठबंधन से बाहर रहने के संकेत. हाल ही में राहुल गांधी ने गल्फ न्यूज को दिए इंटरव्यू में यूपी में कांग्रेस को कमजोर आंकने की भूल नहीं करने की बात कही थी. राहुल गांधी ने यूपी में कांग्रेस के अकेले दम पर चुनाव लड़ने का दिया था संकेत.

The Bahujan Samaj Party (BSP) and the Samajwadi Party (SP) inch closer towards a grand alliance in Uttar Pradesh ahead of the 2019 Lok Sabha elections. They are expected to announce their alliance on January 12 at a joint press conference in Lucknow. According to the invitations sent to media houses, there is no mention of Congress. In a recent interview to Gulf News, Rahul Gandhi had said that his party is ready to contest the general elections without an alliance of the opposition parties. It seems that Rahul statement is the reason behind ignoring Congress in the alliance.

Advertisement
Advertisement