उत्तर प्रदेश के निर्दलीय दागी विधायक अमनमणि त्रिपाठी रविवार को भी योगी आदित्यनाथ से मिलने पहुंचे. जनता दरबार में भी उन्हें योगी को प्रणाम करते हुए और एक फाइल थमाते हुए देखा गया. एक दिन पहले शनिवार को उन्होंने योगी को मंच पर फूलों को गुलदस्ता दिया था और पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया था. हालांकि आज अमनमणि को हिंदू युवा वाहिनी का विरोध भी झेलना पड़ा लेकिन वो आखिरकार वहां आ ही पहुंचे, जहां योगी लोगों से मिल रहे थे.