अमरनाथ यात्रा के लिए जम्मू से रवाना हुआ पहला जत्था, जयकारे के साथ चले श्रद्धालु. जम्मू के भगवती नगर यात्री निवास से श्रद्धालुओं की रवानगी, आज ही पहुंच जाएंगे बालटाल और पहलगाम बेस कैंप. पूरे रास्ते सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, करीब तीन हजार सीआरपीएफ और 2000 बीएसएफ जवानों की तैनाती. देखें- 'नॉनस्टॉप 100' का ये पूरा वीडियो.