कर्नाटक दौरे पर पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह. सीएम येदियुरप्पा ने एयरपोर्ट पर किया स्वागत. हुबली में कांग्रेस कार्यकर्ता ने अमित शाह के विरोध के लिए कमर कसी, काले झंडे दिखाने की तैयारी. चिंदबरम ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दी CAA के खिलाफ दीक्षा, कोलकाता में लगी पाठशाला. संघ प्रमुख मोहन भागवत का बयान, कहा- ये हिंदुओं का देश है क्योंकि यहां जितने लोग हैं उन सबके पूर्वज हिन्दू थे. यहां बाहर से आया कोई नहीं. मुंबई में 24 घंटे मॉल खुलने पर बीजेपी ने सीएम ऊद्धव और मंत्री आदित्य ठाकरे पर साधा निशाना. किरीट सोमैया बोले- ये सब अमीरों के इंज्वॉयमेंट के लिए किया गया. नॉनस्टॉप 100 में देखें ताजा खबरें.
Union Home Minister Amit Shah was shown black flags by Congress workers during his Karnataka visit on Saturday. Amit Shah received a grand welcome by Karnataka CM by BS Yediyuruppa at the airport. In other news, senior Congress leader P Chidambaram was in Kolkata and taught lessons to party workers on CAA. Watch Nonstop 100 for the top headlines.