अमिताभ बच्चन की तबीयत खराब ... जोधपुर में कर रहे थे फिल्म की शूटिंग.. मुंबई से जोधपुर पहुंची डॉक्टरों की टीम ... अमिताभ बच्चन की करेगी प्राथमिक जांच. अमिताभ बच्चन का अभी मुंबई वापसी का कोई इरादा नहीं, डॉक्टरों की सलाह के बाद लेंगे फैसला. अमिताभ बच्चन को फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' शूटिंग करते हुए सुबह 4 बजे पेट में दर्द की हुई थी शिकायत, सुबह 5 बजे अपने ब्लॉग में किया था जिक्र.जोधपुर में शूटिंग के दौरान अमिताभ की तस्वीर के साथ जुटे उनके प्रशंसक ... उन्हें भरोसा जल्द स्वस्थ होकर शूटिंग पर लौटेंगे अमिताभ