scorecardresearch
 
Advertisement

अम्फान: तूफान-बारिश से भारी नुकसान, सड़क पर गिरे बिजली के तार

अम्फान: तूफान-बारिश से भारी नुकसान, सड़क पर गिरे बिजली के तार

अम्फान तूफान ने पश्चिम बंगाल और ओडीशा में मचाई तबाही, सीएम ममता बनर्जी ने की 10 मौतों की पुष्टि. तूफान का कोलकाता में खासा असर रहा, हवाओं की रफ्तार इतनी तेज कि हावड़ा ब्रिज को पहचानना तक हुआ मुश्किल, तूफान से निपटने के लिए मुस्तैद रही NDRF की टीम.पश्चिम बंगाल में 19 और ओडिशा में 20 टीमों की तैनाती. दक्षिण 24 परगना जिले में भी भारी बारिश, राहत के लिए पहुंची NDRF.तूफान की वजह से दीघा में बड़ी तबाही, घरों को नुकसान, यहीं पर तट से टकराया था तूफान. नॉनस्टॉप 100 में देखें अन्य बड़ी खबरें.

Advertisement
Advertisement