AAP के 20 विधायकों को दिल्ली हाईकोर्ट से बड़ी राहत, सभी की विधानसभा सदस्यता बरकरार. दिल्ली हाईकोर्ट का चुनाव आयोग को आदेश- दोबारा सुनें विधायकों की याचिका. लाभ के पद के मामले में चुनाव आयोग ने 20 विधायकों की सदस्यता रद्द की थी....लेकिन अदालत ने फैसले को किया खारिज. हाईकोर्ट के फैसले के बाद आम आदमी पार्टी ने मनाया जश्न...बांटी गई मिठाइयां.. अरविंद केजरीवाल का फैसले पर ट्वीट....लिखा सत्य की हुई जीत....