scorecardresearch
 
Advertisement

नॉनस्टॉप 100: धारा 370 हटने के बाद आर्मी चीफ आज जाएंगे श्रीनगर

नॉनस्टॉप 100: धारा 370 हटने के बाद आर्मी चीफ आज जाएंगे श्रीनगर

जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद आज पहली बार श्रीनगर के दौरे पर जा रहे हैं सेना प्रमुख बिपिन रावत. सुरक्षा हालात का लेंगे जायजा. श्रीनगर में आतंकी हमला, गुरुवार की रात आतंकियों ने दुकानदार को उतारा मौत के घाट. एलओसी पर सरहद पार से गोलीबारी, मेंढर में रिहायशी इलाकों को बनाया निशाना, करीब 3 घंटे तक फायरिंग. लगातार जारी है पाकिस्तान की नापाक करतूत, धारा 370 खत्म होने के 25 दिनों में पाकिस्तान ने 222 बार तोड़ा सीजफायर. नॉनस्टॉप 100 में देखें अब तक की ताजा खबरें.

Army Chief General Bipin Rawat to visit Srinagar district of Jammu and Kashmir on Monday to review the security situation in the Valley. It is going to be his first visit since the abrogation of Article 370 in Jammu Kashmir. In other news, a shopkeeper was killed in Srinagar in a terrorist attack. Also, Pakistan violated ceasefire along LoC in Jammu and Kashmir. Watch the top headlines in Nonstop 100.

Advertisement
Advertisement