पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली की तबीयत खराब, एम्स में सीनियर डॉक्टरों की निगरानी में चल रहा है इलाज. एम्स पहुंच कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डॉक्टरों से जाना अरुण जेटली का हाल, अमित शाह भी देखने पहुंचे. डॉक्टरों के मुताबिक अरुण जेटली की हालत अब स्थिर, हृदय में रक्त का प्रवाह ठीक, अगले 2 से तीन दिनों तक रखी जाएगी निगरानी. सेहत की जानकारी लेने के बाद AIIMS से वापस लौटे नेता- निर्मला सीतारमण, राजनाथ, रविशंकर प्रसाद और नड्डा हालचाल लेने पहुंचे थे. नॉनस्टॉप 100 में देखें टॉप 100 हेडलाइन्स.
Former finance minister Arun Jaitley was admitted to the All India Institute of Medical Sciences in New Delhi this morning. Arun Jaitley was admitted to cardiology department of AIIMS for a medical check up. Arun Jaitley was admitted after he complained of breathing problems. As per medical condition Arun Jaitley likley to be kept under observation for the next 2 to 3 days.