scorecardresearch
 
Advertisement

नॉनस्टॉप 100: अरुण जेटली को अंतिम विदाई आज

नॉनस्टॉप 100: अरुण जेटली को अंतिम विदाई आज

पूर्व वित्त मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली का लंबी बीमारी के बाद शनिवार को एम्स में 66 वर्ष की आयु में निधन हो गया. आज दोपहर दो बजे दिल्ली के निगमबोध घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. दिल्ली की कैलाश कॉलोनी में रखा गया है जेटली का पार्थिव शरीर. बीजेपी दफ्तर से निगमबोध घाट जाएगी अंतिम यात्रा. अरुण जेटली के निधन पर बहरीन से पीएम मोदी ने व्यक्त की शोक संवेदना, कहा- मैंने अपना दोस्त खो दिया. नॉनस्टॉप 100 में देखें अब तक की ताजा खबरें.

Arun Jaitley, 66, former Union minister and BJP stalwart passed away on Tuesday after suffering from a prolonged illness. He died after suffering from multiple health issues. Mortal remains of the veteran BJP leader will be moved from his residence to the party office at 10 am and will be kept there till around 2 pm for party workers and mourners to pay their respects. The last rites for Arun Jaitley will be performed at the Nigambodh Ghat later in the afternoon. Watch Nonstop 100 for the top headlines.

Advertisement
Advertisement