scorecardresearch
 
Advertisement

नॉनस्टॉप 100: रविशंकर पर केजरीवाल का पलटवार- BJP नहीं चाहती शाहीन बाग का धरना खत्म हो

नॉनस्टॉप 100: रविशंकर पर केजरीवाल का पलटवार- BJP नहीं चाहती शाहीन बाग का धरना खत्म हो

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद का आरोप- शाहीन बाग में प्रदर्शन के पीछे टुकड़े-टुकड़े गैंग. रविशंकर ने किया सवाल- क्या असम को देश से काटने की बात करने वालों को दिल्ली में जगह मिलनी चाहिए? शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों पर बरसे रविशंकर प्रसाद. कहा- धरने के चलते ना बच्चे स्कूल जा पा रहे ना एंबुलेंस को नहीं मिल पा रहा रास्ता. रविशंकर प्रसाद ने कहा- कांग्रेस के लोग कान खोल कर सुन लें. अब देश का कोई बंटवारा होने नहीं देंगे, केजरीवाल से जिन्ना की विचारधारा पर मांगा जवाब, कहा- CAA नहीं मोदी का हो रहा विरोध. रविशंकर प्रसाद पर केजरीवाल का पलटवार, कहा- केंद्र सरकार और बीजेपी नहीं चाहती थी शाहीन बाग का खत्म हो धरना. नॉनस्टॉप 100 में देखें ताजा खबरें.

War of words broke out between ruling AAP government and the Opposition BJP in Delhi over ongoing anti-CAA protests in Shaheen Bagh area in the national capital. Responding to the allegations levelled by Union Minister Ravi Shankar Prasad, Delhi CM Arvind Kejriwal took to Twitter, he said, many people are facing difficulties because of the Shaheen Bagh protest.The BJP does not want the road to open, it is indulging in dirty politics instead. BJP leaders should immediately go to Shaheen Bagh to hold discussions and the get the road opened.

Advertisement
Advertisement