scorecardresearch
 
Advertisement

नॉनस्टॉप 100: बिहार में ओवैसी ने कहा- नीतीश और PM मोदी की आशिकी लैला-मजनूं जैसी

नॉनस्टॉप 100: बिहार में ओवैसी ने कहा- नीतीश और PM मोदी की आशिकी लैला-मजनूं जैसी

बिहार में जनाधार बढ़ाने की कोशिश कर रहे एआईएमआईएम(AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के सीएम नीतीश कुमार की सियासी दोस्ती पर चुभने वाला तंज किया है. बिहार के मुस्लिम बहुल इलाके किशनगंज में असदुद्दीन ओवैसी ने एक रैली संबोधित करते हुए कहा, नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी की आशिकी बड़ी मजबूत आशिकी है, लैला-मजनूं से भी ज्यादा मोहब्बत इन दोनों में है. नीतीश कुमार और मोदी की मोहब्बत की दास्तान जब लिखी जाएगी, मुझसे मत पूछिए इसमें लैला कौन है और मजनूं कौन है, ये आप तय कीजिए.

AIMIM party president Asaduddin Owaisi on Saturday lashed out Bihar CM Nitish Kumar and prime minister Narendra Modi during a rally in Kishanganj. Taking a dig at the political relationship between Nitish Kumar and Narendra Modi, Asaduddin Owaisi said that the love between Nitish Kumar and PM Modi was stronger than Laila and Majnu. Owaisi also said that he should not be asked who was Laila and who was Majnu in their relationship. Watch this video for the top headlines.

Advertisement
Advertisement