असदुद्दीन ओवैसी ने किया विवादित ट्वीट, लिखा- मैं अपनी मस्जिद वापस चाहता हूं. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का पलटवार बोले, देश को जिन्ना के रास्ते पर ले जाना चाहते हैं ओवैसी. यूपी के मंत्री मोहसिन रजा भी ओवैसी के ट्वीट पर भड़के, माहौल खराब करने का लगाया आरोप. राहुल गांधी को बड़ा झटका, यंग इंडिया मामले में दोबारा चलेगा 100 करोड के टैक्स का केस. यंग इंडिया पर राहुल की अर्जी खारिज, बीजेपी हुई हमलावर.