असम के तिनसुकिया में बंगाली मूल के 5 लोगों की हत्या से सनसनी, पूरे इलाके में तनाव. पुलिस के मुताबिक हत्याकांड में इस्तेमाल हुई एके- 47, 6 लोगों को खेराबाड़ी में अगवा कर बंदूकधारियों ने चलाई थी गोली. गोलियों से छलनी छह में से चार नौजवानों ने तोड़ा मौके पर ही दम, अस्पताल ले जाते हुए एक की मौत, छठे का इलाज जारी. हत्याकांड को लेकर ऑल असम बंगाली छात्र संघ ने बुलाया 12 घंटे का बंद. तिनसुकिया कांड पर सियासत की शुरूआत, ममता बनर्जी ने NRC पर उठाया सवाल, गृहंमत्री ने ट्वीट कर सीएम से कड़ी कार्रवाई के लिए कहा.
The United Liberation Front of Assam (Independent) has denied its involvement in the killing of five men in Assam's Tinsukia district on Thursday. Six men were abducted and shot at by suspected Ulfa (I) militants in Kheroni, Tinsukia. While five died, one was injured. In a statement, Ulfa (I) has denied involvement in the killing. "We, United Liberation Front of Assam (Independent) would like to make it clear… that our organisation does not have any involvement in the firing incident that occurred at Sadiya Saikhowaghat in Tinsukia district," the outfit said.