अयोध्या में राम मंदिर पर सियासी संग्राम छिड़ गया है, महाराष्ट्र से 2 स्पेशल ट्रेनें शिव सैनिकों को लेकर अयोध्या आ रही हैं. एक ट्रेन के अयोध्या पहुंचने पर स्टेशन पर जय श्रीराम के नारे लगे. इस दौरान शिवसैनिकों ने हुंकार भरते हुए नारे लगाए कि पहले मंदिर, फिर सरकार. यहां जय शिवाजी और जयभवानी के नारे भी गूंजे.
Chanting Jai Shri Ram slogans and carrying posters that featured Lord Ram, Shiv Sena president Uddhav Thackeray, with Shiv Sainiks on Thursday left for Ayodhya from Mumbai in the special train. Before the journey began, Shiv Sena coined a new slogan, especially for the Ayodhya visit, Har Hindu ka yahi pukar, pehle mandir phir sarkar.