अयोध्या विवाद पर आज भी सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई, मुस्लिम पक्ष के वकील राजीव धवन की दलील- गलत तरीके से रखी गई राम की प्रतिमा. राजीव धवन ने गर्भ गृह के भीतर कभी पूजा नहीं होने का दिया हवाला. बाबरी एक्शन कमेटी के संयोजक जफरयाब जिलानी ने सुप्रीम कोर्ट के सवाल पर माना अयोध्या में रामजन्म को लेकर विवाद नहीं, सिर्फ जन्मस्थान को लेकर है विवाद. देखें वीडियो.
On the 30th day hearing in the Supreme Court on the Ayodhya Ram temple and Babri Masjid case, the lawyer for the Muslim side, Rajiv Dhawan said, the manner in which the statue was placed was wrong. Watch video to keep a tab on other important news.