scorecardresearch
 
Advertisement

मुस्लिम पक्ष की दलील का आखिरी दिन

मुस्लिम पक्ष की दलील का आखिरी दिन

अयोध्या मामले की आज से आखिर दौर की सुनवाई, हाई अलर्ट पर अयोध्या. मुस्लिम पक्ष आखिरी बार आज देगा दलील. अगले तीन दिन हिंदू पक्ष रखेंगे अपनी बात. सीजेआई रंजन गोगोई ने सुनवाई के लिए दी थी 17 अक्टूबर की डेडलाइन, सुनवाई के बाद एक महीने के अंदर फैसला आने की जताई थी उम्मीद. अयोध्या विवाद पर सुनवाई के आखिरी हफ्ते से पहले शहर में धारा 144 लागू- 10 दिसंबर तक जारी रहने का आदेश जारी. सुप्रीम कोर्ट के संभावित फैसले को लेकर डीएम का फैसला- दीपोत्सव, चेहल्लुम और कार्तिक मेले को लेकर अलर्ट है जिला प्रशासन.

Section 144 has been imposed in Ayodhya till December 10 ahead of the anticipation of verdict on the disputed land, District Magistrate Anuj Kumar Jha said. He also said that the decision to impose Section 144 was also taken while considering the upcoming festivals. Decision to impose Section-144 was also taken in consideration of upcoming festivals, Anuj Kumar Jha said.

Advertisement
Advertisement