अयोध्या विवाद में आज पहले दिन की सुनवाई.. बदली जाएगी जजों की बेंच. जस्टिस यूयू ललित की जगह लेंगे नए जज.. नई बेंच करेगी आगे की सुनवाई. मुस्लिम पक्ष के वकील राजीव धवन ने कोर्ट में रखा तथ्य.. आपराधिक मामलों मे कल्याण सिंह के वकील रह चुके हैं जस्टिस ललित. हरीश साल्वे ने कहा, हमें कोई आपत्ति नहीं.. जस्टिस यू यू ललित ने खुद को इस मामले से अलग करने की जताई इच्छा.चीफ जस्टिम रंजन गोगोई ने कहा, 29 जनवरी को नई बेंच करेगी सुनवाई.
The Supreme Court on Thursday adjourned the hearing in Ram Janmabhoomi-Babri Masjid Title Dispute Till January 29. The development came after Justice UU Lalit recused himself from hearing the case. The matter will now be heard by a new bench. Chief Justice Ranjan Gogoi said that, new bench will hear the title dispute on January 29. To keep tabs on other news watch Video.