बाबरी विध्वंस के 26 साल पूरे होने पर मनाया जा रहा है- कहीं शौर्य दिवस तो कहीं काला दिवस. बाराबंकी में शिवसेना और हिंदू युवा वाहिनी ने शौर्य दिवस के तौर पर मनाया...कार्यकर्ताओं ने सड़क पर हाथों में तलवार लेकर किया प्रदर्शन. जयश्रीराम के नारों के साथ हिंदूवादी संगठनों ने बाराबंकी में निकाली रैली. खुली तलवारें लेकर प्रदर्शन करने पर पुलिस और प्रशासन ख़ामोश. अलीगढ़ में हिंदू महासभा ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए हवन का आयोजन किया. बुद्धि शुद्धि यज्ञ किया गया.
On 26 anniversary of the Babri Mosque demolition, it was remembered somewhere as Shaurya Diwas, and some termed it Black Day. Shivsena and Hindu Youth Vahini celebrated it as Shaurya Divas and organized a rally in Barabanki and Hindu activists carried out sword in their hand with sloganeering of Jai Shree Ram. Police and Administration ignored display of swords. In Aligarh, Hindu Mahasabha organized a havan for the construction of Ram Temple in Ayodhya.