यूपी में राज्यपाल की संस्तुति पर योगी सरकार ने बदला डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का नाम ...गर्माई सियासत ... अंबेडकर के नाम के मध्य जुड़ा ‘रामजी’ … पूरा नाम हुआ ‘डॉक्टर भीमराव रामजी अंबेडकर'. रामजी अंबेडकर, भीमराव अंबेडकर के पिता थे ... राज्यपाल रामनाइक ने संविधान पर अंबेडकर के इसी नाम से हस्ताक्षर का दिया हवाला. अंबेडकर नाम बदले जाने से खफा हुए बीजेपी सांसद उदित राज ... कहा- दलित वर्ग इससे होगा नाखुश.