अयोध्या में विवादित ढांचा विध्वंस केस में आज आरोप तय किए जाएंगे. ये मामला लखनऊ के स्पेशल CBI कोर्ट में है. केस में कुल 11 लोगों पर आरोप तय होने हैं. आरोपियों में लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी समेत उमा भारती का भी नाम है.वहीं दूसरी तरफ, सीएम बनने के बाद पहली बार योगी आदित्यनाथ कल अयोध्या का दौरा करेंगे. योगी वहां रामलला के दर्शन करेंगे. बाद में विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे. संत कबीरनगर में मोदी सरकार के तीन साल की उपलब्धियां बताने पहुंचे गोरखपुर के बीजेपी विधायक राधामोहन दास अग्रवाल मर्यादा ही भूल गए. उन्होंने समस्याएं बताने पर महिला से अभद्र बातचीत की.