दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कपिल मिश्रा के बागी रुख के बाद पहली बार सफाई पेश की है. कपिल मिश्रा के आरोपों पर सीएम केजरीवाल ने कहा कि उन पर ऐसे आरोप लगाए जा रहे हैं, जिस पर विरोधी भी यकीन नहीं कर रहे. कपिल मिश्रा का नाम लिए बगैर केजरीवाल ने कहा कि जब अपने ही धोखा देते हैं तो बहुत दर्द होता है. सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया ने कोई चोरी नहीं की है. केजरीवाल ने कहा कि उनके खिलाफ 16 हजार की थाली और 97 करोड़ के विज्ञापन का झूठ फैलाया गया.