'आज तक' ने पहले आपको 2017 के सबसे बड़े खुलासे से रू-ब-रू कराया. इसमें सबने हुर्रियत टेप्स के जरिए हुर्रियत नेताओं के काले सच को परत-दर-परत उधड़ते देखा. उन हुर्रियत नेताओं की कलई खुली, जो पाकिस्तान के पे-रोल पर रहते हुए घाटी की शांति को पलीता लगाते हैं.'आज तक' के स्टिंग का घाटी से लेकर दिल्ली तक असर महसूस किया गया. हाफिज सईद (लश्कर), सैयद सलाहुद्दीन (हिजबुल मुजाहिदीन) और हुर्रियत नेताओं के खिलाफ FIR दर्ज हुई. इसी कड़ी में पेश हैं कुछ और खुलासे, कुछ और सबूत.