केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे पर पटना में फेंकी गई स्याही. चेहरे और गाड़ी पर दिखे स्याही के दाग. मंत्री अश्विनी चौबे जनता की एक शिकायत पर किसी जेई को गाली देते हुए पकड़े जाने की बात कर रहे थे. तभी हुआ स्याही अटैक. पटना के PMCH में डेंगू मरीजों का हाल जानने पहुंचे थे मंत्री अश्वनी चौबे. तभी उन पर स्याही फेंक फरार हो गए आरोपी. मंत्री अश्वनी चौबे ने स्याही कांड में पप्पू यादव की ओर किया इशारा.
A youth threw ink at Union Minister of State for Health and Family Welfare Ashwani Kumar Choubey when he was visiting Patna Medical College and Hospital (PMCH) on Tuesday to know the condition of dengue patients. The youth, Nishant Jha, though, escaped from the spot soon after the incident.