बिहार में पटना सहित 12 जिलों में बाढ़ और बारिश का कहर, हाजीपुर में केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को लोगों ने घेरा. पटना के बाढ़ प्रभावित इलाकों में रात में भी हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन, अंधेरे की वजह से रेस्क्यू पर भी पड़ा असर. पटना में पानी में घिरे लोगों को राहत देने के लिए एयरफोर्स ने संभाली कमान- हेलिकॉप्टर से खाने के सामान और दवाईयों की सप्लाई. पटना में जलभराव वाले इलाकों में युद्धस्तर पर प्रशासन और NDRF ने छेड़ी मुहिम, सोमवार को 4000 लोगों को निकाला गया. पटना में मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा को भी NDRF जवानों ने किया रेस्क्यू , 3 दिनों से घर में फंसी थीं शारदा सिन्हा.
Devastated by a spell of torrential rains lasting over three days, claiming at least 28 lives, Bihar on Monday trudged towards normalcy with intensified relief and rescue work in badly affected localities including the state capital. While people tried resuming normal business under an overcast sky, but weather department predicted fresh showers may lash the state any time.