पटना के शेल्टर होम में 2 लड़कियों की संदिग्ध मौत मामले की जांच तेज, संचालक चिरंतन कुमार और सेक्रेटरी मनीषा दयाल गिरफ्तार. आरोपी सेक्रेटरी मनीषा दयाल की जेडीयू नेता श्याम रजक के साथ तस्वीर आई सामने....श्याम रजक की सफाई- हमारा काम लोगों से मिलना....संस्था ने लड़कियों की मौत के बारे में पुलिस को नहीं दी जानकारी....डायरिया और बुखार की वजह से मौत का दावा....आज आएगी पोस्टमार्टम रिपोर्ट. पटना मेडिकल कॉलेज के सुपरिटेंडेट का बयान- मृत अवस्था में लड़कियों को लाया गया था अस्पताल.... पीएमसीएच ने दी पुलिस को खबर....