scorecardresearch
 
Advertisement

नॉनस्टॉप 100: फ्रांस से दोस्ती स्वार्थ पर नहीं टिकी- पीएम मोदी

नॉनस्टॉप 100: फ्रांस से दोस्ती स्वार्थ पर नहीं टिकी- पीएम मोदी

तीन देशों के पहले चरण में गुरुवार को पेरिस पहुंचे पीएम मोदी. फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच परस्पर हितों के कई मुद्दों पर द्विपक्षीय बातचीत हुई. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने दो टूक कहा कि कश्मीर मामले में किसी तीसरे देश को हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए. पीएम मोदी ने कहा- फ्रांस से दोस्ती स्वार्थ पर नहीं टिकी. फ्रांस से आज यूएई के लिए रवाना होंगे पीएम मोदी, वहां देश के सर्वोच्च सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ जायद’ से होंगे सम्मानित, फिर दोबारा लौटेंगे फ्रांस. नॉनस्टॉप 100 में देखें अब तक की ताजा खबरें.

Prime Minister Narendra Modi held wide ranging talks with French President Emmanuel Macron on Thursday. PM Modi and Macron discussed issues of bilateral and mutual interests to further boost the comprehensive strategic partnership between India and France. On Kashmir issue, Emmauel Macron said, Kashmir is entirely an internal issue of issue. Watch Nonstop 100 for the top headlines.

Advertisement
Advertisement