पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा पर सियासत गरमा गई है. बंगाल में हिंसा प्रभावित भाटापारा जाने के लिए एस एस अहलुवालिया की अगुवाई में बीजेपी की तीन सदस्यीय टीम यहां पहुंची. बता दें कि बीजेपी की टीम में सत्यपाल सिंह और बीडी राम भी हैं सदस्य. टीम वापस दिल्ली लौटकर गृह मंत्री को देगी रिपोर्ट. उत्तरी 24 परगना के भाटापारा में दो गुटों में हुई थी हिंसक झड़प जिसमें दो लोगों की गई थी जान. बारामूला के बोनियार इलाके में सुरक्षाबल की आतंकियों से मुठभेड़, 1 आतंकी ढेर. देखें अब तक की बड़ी खबरें.
Politics heated up in West Bengal over Bhatapara violence, where two people were killed in clashes between groups associated with Trinamool Congress and BJP. On Saturday, a three member delegation of BJP leaders, including union minister SS Ahluwalia, arrived in the town to take stock of the situation. The team will submit the report to Home Minister. In other news, a Jaish e Mohammad terrorist was killed in an encounter in Baramulla. Watch the top headlines of the day here.