दिल्ली में NRC को लेकर सियासत तेज हो गई है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर BJP का जोरदार प्रदर्शन देखने को मिला. सड़कों पर केजरीवाल के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई. पुलिस ने छोड़ा वाटर केनन. केजरीवाल ने कल मनोज तिवारी का नाम लेकर किया था NRC का विरोध. केजरीवाल ने कहा था कि NRC लागू हुआ तो मनोज तिवारी को छोड़ना होगा दिल्ली. देखिए नॉनस्टॉप 100.
The BJP Purvanchal Morcha has launched a major protest outside residence of Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal, protesting against his comment on BJP leader Manoj Tiwari over the NRC. Kejriwal has said that if NRC is implemented in Delhi then Manoj Tiwari will be the first one who will have to leave Delhi. Watch Non Stop 100.