बरेली के विधायक राजेश मिश्रा की बेटी साक्षी मिश्रा और अजितेश की शादी में एक नया मोड़ सामने आया. जिसमें बताया जा रहा है कि अजितेश की पहले से ही एक लड़की से सगाई हो चुकी थी. भोपाल के हेमंत नायक का दवा है की अजितेश ने उनकी सबसे छोटी बेटी से सगाई की थी. उनका ये भी कहना है कि, अजितेश की तरफ की शादी की मांग आई थी.
A new twist appeared in the marriage of Sakshi Joshi and Ajitesh. It is said that Ajitesh had already been engaged to a girl. Hemant Nayak from Bhopal claimed that Ajitesh had engaged with his youngest daughter. He also said that the demand for marriage had come from the side of Ajitesh.