दिल्ली के बुराड़ी में 11 मौत का राज घर से बरामद हुए 2 रजिस्टरों में मिला दर्ज, घर के भीतर मंदिर के पास मिले दोनों रजिस्टर, 2015 से लिखा जा रहा था नोट. रजिस्टर के पन्नों पर मौत का दिन, वक्त साफ-साफ लिखा था...परिवार के सदस्यों ने हूबहू वैसी तरह दी जान, हर शख्स की फांसी लगाने की जगह का रजिस्टर में जिक्र. रजिस्टर में आधी रात के बाद जाप शुरू करने का जिक्र...फांसी से पहले आंखों पर कपड़ा बांधने भी लिखा मिला. दोनों रजिस्टरों में मौत और मोक्ष को लेकर एक लिखा मिला लंबा लेख....पड़ोसियों के मुताबिक धार्मिक प्रवृत्ति का था परिवार..