scorecardresearch
 
Advertisement

नॉनस्टॉप: BJP हमारी संस्कृति और इतिहास पर कर रही हमला- राहुल गांधी

नॉनस्टॉप: BJP हमारी संस्कृति और इतिहास पर कर रही हमला- राहुल गांधी

गुवाहाटी में राहुल गांधी ने एक रैली के दौरान कहा कि आपका भाईचारा, प्यार आपकी शक्ति है. ये मत सोचना नफरत से असम आगे बढ़ेगा. राहुल ने कहा बीजेपी को ये बताना पड़ेगा कि आप हमारी संस्कृति हमारे इतिहास पर आक्रमण नहीं कर सकते. असम अकॉर्ड शांति की नींव थी उसकी मूल भावना को नहीं तोड़ना चाहिए. राहुल गांधी ने कहा कि पूरे देश में जहां भी बीजेपी जाती है नफरत फैलाती है, प्रदर्शनकारियों को गोली मारने और जान लेने की क्या जरूरत. देखिए नॉनस्टॉप 100.

Congress leader Rahul Gandhi on Saturday attacked Prime Minister Narendra Modi over the Citizenship Amendment Act (CAA) protests across the country. Rahul Gandhi said that the only job of prime minister is to divide people and spread hate. Rahul also hit out at PM Narendra Modi for destroying the powers of Bharat Mata with decisions like demonetisation and GST. Watch Non-Stop 100.

Advertisement
Advertisement