देश में नोटबंदी जैसे हालात, कई शहरों में कैश की भारी कमी, बैंकों के बाहर दिखी लंबी कतार. दिल्ली के वी पी हाउस इलाके में भी एटीएम खाली.. मायूस होकर लौट रहे लोग . देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में भी कैश की समस्या, कई जगहों पर एटीएम खाली. लखनऊ में भी कैश की जबरदस्त किल्लत...ज्यादातर एटीएम में नो कैश का बोर्ड. गुजरात के नर्मदा में एटीएम के बाहर कैश के लिए लंबी कतार, परेशान लोगों का सरकार से सवाल, क्या यही हैं अच्छे दिन ?.