प्रयागराज में विश्विद्यालय के सर्विस क्वार्टर की पुरानी जर्जर दीवार गिर गई जिसके नीचे आकर कई गाड़ियां दब गई. दीवार गिरने का वीडियो CCTV में कैद हो गया. हादसे के वक्त वहां मौजूद लोग बाल-बाल बचे. मध्य प्रदेश में पानी के बीच एक कार फंस गई. लोगों ने मिलकर रेस्क्यू किया. बिहार के दरभंगा में बाढ़ का कहर जारी, कटाव से दरभंगा-समस्तीपुर सड़क बंद होने का खतरा बढ़ा. बांस और बल्ली से लोग कटान रोकने की कोशिश कर रहे हैं. दरभंगा में बाढ़ से अब तक 39 लोगों की मौत हो चुकी है. नॉनस्टॉप 100 में देखिए सभी खबरें.
The old and shabby wall of service quarter of University in Prayagraj, suddenly collapsed due to which many cars standing by the wall, got damaged. Whole incident of wall-collapsing got recorded in CCTV. Watch Non Stop 100.