scorecardresearch
 
Advertisement

नॉनस्टॉप 100: धमकी से नहीं डरती जनता-पीएम मोदी

नॉनस्टॉप 100: धमकी से नहीं डरती जनता-पीएम मोदी

बस्तर में वोटिंग के दौरान बिलासपुर में पीएम मोदी की जनसभा.. वोट से जवाब दे रही है जनता. पीएम मोदी ने कहा.. लोग बढ़चढ़ कर दे रहे हैं वोट.. नक्सली धमकी से डरी नहीं जनता. राजनांदगांव में पोलिंग बूथ के पास दिखा बीजेपी का झंडा.. एतराज के बाद हटाया. जगदलपुर में वोटर लिस्ट में नाम नहीं होने पर बवाल.. लोगों का प्रदर्शन.  इसके अलावा आज छत्तीसगढ़ में पहले चरण की वोटिंग जारी...सुबह साढ़े 11 बजे तक 16 फीसदी वोटिंग. 8 जिलों के 18 सीटों के लिए मतदान, कांकेर में मतदान केंद्रों पर सुबह से लगी कतार.    

Prime Minister Narendra Modi on Monday said threats from Maoists are not deterring people in Chhattisgarh from taking part in the assembly election. He said despite threats, people are casting votes in large numbers. Voting for the first phase of assembly election was held for 18 seats in eight districts on Monday. PM Modi said this during an event in Bilaspur.

Advertisement
Advertisement