scorecardresearch
 
Advertisement

नॉनस्टॉप 100: सीबीआई की SC में दलील, चिदंबरम नहीं कर रहे जांच में सहयोग

नॉनस्टॉप 100: सीबीआई की SC में दलील, चिदंबरम नहीं कर रहे जांच में सहयोग

आईएनएक्स मीडिया मामले में वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिल गई है. कोर्ट ने सोमवार तक चिदंबरम की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है. एयरसेल-मैक्सिस विवाद की सुनवाई भी सोमवार तक टली. सुनवाई के दौरान सीबीआई के वकील ने कहा, विदेशों में 10 शेल कम्पनी और उनके 17 बैंक खाते. सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि कम्पनियों से भुगतान आरोपी के करीबियों को किया गया इसलिए हिरासत में लेकर पूछताछ करना जरूरी. चिदंबरम पर जांच में सहयोग नहीं करने का भी लगाया आरोप. तीन तलाक पर कानून का मामला फिर पहुंचा सुप्रीम कोर्ट में, कानून के खिलाफ 3 याचिकाएं दाखिल. नॉनस्टॉप 100 में देखें अब तक की ताजा खबरें.

In a big relief for former Union Minister P Chidambaram, Supreme Court on Friday protected him from arrest by the Enforcement Directorate (ED) till Monday. But Chidambaram will remain in CBI custody as the apex court did not intervene in the CBI case. CBI told Supreme Court that Chidambaram has eight shell companies and 17 bank accounts in foreign countries. Also, CBI said that Chidambaram is not cooperating in the probe. Watch Nonstop 100 for top headlines.

Advertisement
Advertisement