तमिलनाडु के महाबलीपुरम में आज दुनिया की दो महाशक्तियों की मुलाकात, दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग. शी जिनपिंग के दौरे को लेकर खास तैयारियां, अपने खास मेहमान के साथ पीएम मोदी सबसे पहले जाएंगे अर्जुन पेनेंस. दूसरे द्विपक्षीय अनौपचारिक शिखर सम्मेलन में जिनपिंग के साथ आतंकवाद समेत कई मुद्दों पर हो सकती है बातचीत, जिनपिंग से मोदी की होगी 15वीं मुलाकात. दोनों देशों के बीच सीमा पर शांति को लेकर भी बातचीत संभव, व्यापार पर भी चर्चा संभव. महाबलीपुरम में सुरक्षा के भी कड़े बंदोबस्त किए गए, 7 स्तरीय सुरक्षा घेरे में 8000 पुलिसवालों की तैनाती.
Chinese President Xi Jinping will land in Chennai today afternoon to take part in an informal summit with Prime Minister Narendra Modi in the coastal town of Mamallapuram in Tamil Nadu. This will be the second informal summit between PM Modi and President Xi. The first meeting was in Wuhan, China, in 2018, months after a 73-day-long face off between the armies of the two countries in Doklam tri-juction in Sikkim.