scorecardresearch
 
Advertisement

नॉनस्टॉप: चीन ने बंधक बनाए गए सेना के 10 जवानों को किया रिहा

नॉनस्टॉप: चीन ने बंधक बनाए गए सेना के 10 जवानों को किया रिहा

भारत-चीन सीमा तनाव के बीच गलवान घाटी से आज एक बड़ी खबर सामने आ रही है. सूत्रों के मुताबिक चीन ने बंधक बनाए गए भारतीय सेना के 10 लोगों को रिहा किया है. बंधक बनाए गए 10 में से 4 सेना के अफसर हैं. मेजर जनरल स्तर की बातचीत के बाद रिहाई हुई है. 2 मेजर और 2 कैप्टन थे चीन के कब्जे में, दो यूनिट के थे 6 जवान. गुरुवार शाम साढ़े 5 बजे चीनी सैनिकों ने इन्हें छोड़ा. करीब 48 घंटे तक रहा तनाव, रिहाई के बाद हालात सामान्य. देखिए नॉनस्टॉप 100.

10 jawans who were held captive by China released yesterday late evening. Sources tell Aaj Tak 4 officers and 6 jawans were held captive since Monday, border tension eases after release. The move came after Major General talks between India and China. Watch the nonstop 100 to know more.

Advertisement
Advertisement