scorecardresearch
 
Advertisement

नॉनस्टॉप 100: CAA के खिलाफ सड़क पर MP सरकार

नॉनस्टॉप 100: CAA के खिलाफ सड़क पर MP सरकार

नागरिकता कानून के विरोध में सड़क पर उतरी मध्य प्रदेश सरकार, भोपाल में सीएम कमलनाथ ने मंत्रिमंडल के साथ किया मार्च. सीएम कमलनाथ के मार्च में मंत्रियों के साथ ही कार्यकर्ताओं का दिखा हुजूम. जमकर लहराया तिरंगा. यूपी के रामपुर में CAA के खिलाफ प्रदर्शन में हिंसा फैलाने वालों पर योगी सरकार सख्त.  प्रशासन ने 24 से ज्यादा लोगों को भेजा नोटिस. रामपुर में 21 दिसंबर हुई झड़प में एक व्यक्ति की गई थी जान.  कई गाड़ियों में लगाई गई थी आग, उपद्रवियों से करीब 15 लाख की होगी वसूली. CAA के विरोध में हंगामा करने वालों के वाराणसी पुलिस ने लगाए पोस्टर. उपद्रवियों का पता बताने वालों के लिए इनाम का ऐलान.

Madhya Pradesh Chief Minister Kamal Nath is opposing Citizenship Amendment Act by staging protest in Bhopal. Apart from him, there are other ministers and leaders of Indian National Congress as well. The protest will end at Minto Hall after offering a garland to the statue of Mahatma Gandhi.

Advertisement
Advertisement