पंजाब के लुधियाना की सेंट्रल जेल में गुरुवार को बवाल खड़ा हो गया. जेल में पुलिस और कैदियों के बीच झड़प हो गई. जिसके बाद पुलिस को हालात काबू में करने के लिए हवाई फायरिंग करनी पड़ी. इसमें कुछ कैदी घायल भी हो गए हैं. जेल में इस वक्त हालात तनावपूर्ण हैं, कैदी लगातार हंगामा कर रहे हैं. कैदियों और पुलिस के बीच हुई इस झड़प में SP संदीप वढेरा भी घायल हो गए हैं. तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए मेन गेट को बंद किया गया है और सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है.
Clashes broke out at the Ludhiana Central Jail on Thursday afternoon, forcing police to deploy officers inside the jail premises. Four prisoners tried to escape amid the commotion, who were later brought back. Six prisoners were injured in the clashes while four policemen also sustained injuries.