दिल्ली में एनआरसी को लेकर सियासत तेज. केजरीवाल के घर के बाहर बीजेपी का जोरदार प्रदर्शन. बीजेपी के पूर्वाचल मोर्चे का प्रदर्शन हुआ उग्र. बैरिकेटर फांदकर पहुंचे कार्यकर्ता. सड़कों पर केजरीवाल के खिलाफ जमकर नारेबाजी. पुलिस ने छोड़ा वाटर केनन. केजरीवाल ने कल मनोज तिवारी का नाम लेकर किया था एनआरसी का विरोध. बोला एनआरसी लागू हुआ तो मनोज तिवारी को छोड़ना होगा दिल्ली. कपिल मिश्रा ने पार्लियामेंट थाने में की केजरीवाल की शिकायत. NRC पर अफवाह फैलाने का आरोप.