गुजरात में विजय रुपानी बने रह सकते हैं मुख्यमंत्री, सूत्रों के हवाले से खबर. बीजेपी गुजरात में अपना सकती है यूपी वाला फ़ॉर्मूला, एक सीएम और 2 डिप्टी सीएम पर हो सकता है फैसला. बीजेपी जनजातीय चेहरा गणपत वसावा को बना सकती है डिप्टी सीएम, नितिन पटेल भी रेस में.आज गांधीनगर के बीजेपी दफ्त में पार्टी की अहम बैठक, केंद्रीय पर्यवेक्षक सभी नए विधायकों संग करेंगे चर्चा.