दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को द्वारका में 6साल की रेप विक्टिम मासूम से मुलाकात की. यहां पहुंच सीएम केजरीवाल ने पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की भी घोषणा की. इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी मौजूद रहे. सीएम ने परिवार को बेहतर इलाज का आश्वासन दिया और दिल्ली की कानून व्यवस्था पर कमिश्नर से मिलने की भी बात कही. देखिए नॉनस्टॉप 100.
Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal met the six-year-old girl who was allegedly raped in Dwarka. CM kejriwal said that he would meet the city police commissioner over the law-and-order situation in Delhi. Arvind Kejriwal announced a financial assistance of Rs 10 lakh for the family of victim girl. Deputy Chief Minister Manish Sisodia was also there with CM Kejriwal.