घाटी के दौरे पर हैं कांग्रेस सांसद और राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद, श्रीनगर एयरपोर्ट पर रोका गया. कश्मीर कांग्रेस प्रमुख गुलाम अहमद मीर भी साथ. दोनों रोके गए एयरपोर्ट पर. कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने खड़े किए एनएसए अजीत डोभाल की तस्वीरों पर सवाल. कहा पैसा देकर किसी को भी ला सकते हैं साथ. बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा, गुलाम नबी आजाद के आरोप गलत, माफी मांगें.
Congress MP & leader of Opposition in Rajya Sabha Ghulam Nabi Azad and Jammu and Kashmir Congress chief Gulam Ahmed Mir have been stopped at Srinagar Airport. which has been on a security lockdown since midnight Sunday to head off trouble over the centre's big decisions to end special status under Article 370 and to split the state into two union territories.