गुजरात-हिमाचल के नतीजों पर कांग्रेस की समीक्षा बैठक आज से. सूत्रों के मुताबिक तीन दिन की बैठक में शामिल हो सकते हैं राहुल. गुजरात गंवाने के बाद राहुल ने तोड़ी चुप्पी, कहा- लोगों को मंजूर नहीं मोदी का विकास मॉडल. गुजरात में हार के लिए कांग्रेस में पोस्टमार्टम तेज, वीरप्पा मोइली बोले-हो सकता है मणिशंकर अय्यर और सिब्बल के बयान से पार्टी को हुआ हो नुकसान. गुजरात के सीएम के नाम पर सस्पेंस जारी. आज अहमदाबाद में जेटली और सरोज पांडे विधायकों से करेंगे मुलाकात. देखें देश की अन्य प्रमुख खबरें नॉन स्टॉप 100 में...